ठंड और घने कोहरे का कहर, यातायात और हवाई सेवाएं प्रभावित



नई दिल्ली : ठंड और कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित है। कम दृश्यता की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं, हवाई उड़ानों पर भी इसका सीधा असर देखा जा सकता है। गुवाहाटी में घने कोहरे की वजह से उड़ानों की आवाजाही धीमी हो गई है। 

वहीं, कुछ मार्गों पर हवाई उड़ान में थोड़ी देरी हो सकती हैं। असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के लिए निकलने से पहले एकबार नवीनतम उड़ान स्थिति चैक कर लें।