सोमनाथ मंदिर: पीएम मोदी ने शौर्य यात्रा में लिया हिस्सा



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात यात्रा का आज दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम ने आज सुबह शौर्य यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाली गई है।

इस यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्माक जुलूस निकाली गई, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक है। दरअसल, 1026 ईस्वी में सोमनाथ पर किए गए पहले आक्रमण के एक हजार वर्ष पूरे हो जाएंगे। आज, एक हजार वर्ष बाद भी सोमनाथ मंदिर पूरी शान के साथ अडिग खड़ा है। भारत के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ का भारत की ऐतिहासिक संस्कृति में सर्वोच्च स्थान है।