नई दिल्ली - भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का परिचालन हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन 958 किलोमीटर लंबे हावड़ा-कामाख्या रूट पर चलेगी।
प्रीमियम श्रेणी की इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बार इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसमें यात्रियों की हर जरूरत का ध्यान रखा गया है, इसमें आधुनिक इंटीरियर, बेहतर सुरक्षा, शानदार राइड क्वालिटी की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। वंदे भारत स्लीपर रेलगाड़ी तेज यात्रा, बेहतर आराम और आधुनिक सुरक्षा प्रणालियों से सुसज्जित होगी। इसके साथ-साथ इसमें स्वचालित दरवाजे, आरामदायक स्लीपर बर्थ और आधुनिक शौचालय की भी सुविधा होगी।