भोपाल - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एआई के माध्यम से बेहतर शासन और आर्थिक बदलाव के लिए सरकार की कार्ययोजना प्रस्तुत की। “एआई इनेबल्ड गवर्नेंस फॉर एन एम्पावर्ड भारत” विषय पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य एआई आधारित शासन, तकनीक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा जगत और उद्योगों के बीच सहयोग बढ़ाना है।