कोविड -19 की जागरूकता रैली निकालकर एन.डी.आर.एफ. (NDRF) ने लोगो को किया जागरूक



लखनऊ 16 जनवरी 2021  -  हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (NDRF) की लखनऊ स्थित टीम द्वारा कोरोना वायरस से सावधानियाँ एवं बचाव के बारे में रैली के माध्यम से जागरूक किया गया I जैसा कि विदित है कि NDRF की टीम लगातार लखनऊ के विभिन्न इलाको में इस तरह जागरूकता अभियान चलाती रही है   I

इसी कड़ी में  आलोक कुमार सिंह उप-महानिरीक्षक के दिशा-निर्देश पर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की एक पूर्ण टीम नीरज कुमार–उप कमांडेंट के नेतृत्व में एन.डी.आर.एफ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र कैम्प कैलाशपुरी आलमबाग लखनऊ से  रैली का शुभारम्भ किया गया जोकि होम गार्ड मुख्यालय से होते हुए इको गार्डन गीतापल्ली चौराहे तक आयोजित की गयी I इसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस से सम्बंधित सावधानियां एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया और पम्पलेट बाटे गए  इस जागरूकता अभियान के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए जागरूकता निर्देश दो गज की दूरी,मास्क है जरुरी व् सोसल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया।  

इस जागरूकता रैली के दौरान एन.डी.आर.एफ की पूरी टीम ,ख़ुशी फाउंडेशन के मनीष पाण्डेय ,ए.के. द्विवेदी,दीपांशु,विजय कुमार और सदस्यों द्वारा एवं स्थानीय लोगों के द्वारा जागरूकता रैली में बढ़ चढकर हिसा लिया और ख़ुशी फाउंडेशन द्वारा आर .आर .सी. एन.डी.आर.एफ. (NDRF) लखनऊ की टीम को प्रशस्ति पत्र से  सम्मानित किया |