हिंदुस्तान पेर्ट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) अमौसी के भण्डारण एवं वितरण इकाई में NDRF लखनऊ टीम एवं अन्य एजेंसियो द्वारा किया गया CBRN का मेगा मॉक अभ्यास



लखनऊ 09  मार्च 2021  - एन०डी०आर०एफ० के महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान के कुशल दिशा निर्देशन में एन०डी०आर०एफ० लखनऊ टीम व लखनऊ में स्थित हिंदुस्तान पेर्ट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) टीम,अग्निशमन दल ,पुलिस विभाग ,राज्य आपदा मोचन बल (उ.प्र.),केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ,जिला आपदा प्रबंधन, श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग लखनऊ और सिविल डिफेन्स की टीम के साथ  मॉक अभ्यास  किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक, एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व  चोटिल व्यक्तियों  के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना रहा तथा इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है I

इस CBRN (केमिकल, वायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर )  पर आधारित मॉक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० अधिकारियों व  हिंदुस्तान पेर्ट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) टीम,अग्निशमन दल ,पुलिस विभाग ,राज्य आपदा मोचन बल (उ.प्र.),केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल, जिला आपदा प्रबंधन इस CBRN मेगा मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी I

इस अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एन०डी०आर०एफ० के उप कमांडेंट नीरज कुमार द्वारा लखनऊ टीम के 35 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया I नीरज कुमार ने बताया कि आपसी समन्वय से  सकारत्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह रासानिक और वायोलोगिकल  आपदाओ में होने वाली  दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके  और समय - समय पर इस तरह के अभ्यास  द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी  I

इस अभ्यास के दौरान हिंदुस्तान पेर्ट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL)के उप महाप्रबंधक दया शंकर सहित पूरा स्टाफ, शैलेन्द्र कुमार (अपर जिलाधिकारी लखनऊ), ब्रिगेडिएर पी० के० सिंह (वरिष्ठ सलाहकार ,राज्य आपदा प्रबंधन उ०प्र०), बलवीर सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर, राज्य आपदा प्रबंधन उ०प्र०),  एन०डी०आर०एफ० के इस्पेक्टर सुरेश कुमार सहित कुल 35 रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि  मौजूद रहे I