आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को प्रदान की खेल, पाठ्य व खाद्य सामग्री



लखनऊ, 24 मार्च 2021 -  सरोजिनी नगर ब्लाक के कल्ली पश्चिम  प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को खेल, पाठ्य और खाद्य सामग्री प्रदान की गयी | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य पोषण मिशन के मिशन निदेशक कपिल सिंह ने किया |  इस अवसर पर उन्होंने कहा- राज्यपाल  महिलाओं और बच्चों के लिए काम कर रही हैं | इस उपयोगी अनौपचारिक शिक्षा किट से बच्चों का मानसिक विकास होगा | उन्होंने यह भी बताया- कोरोना फिर से पाँव पसार रहा है |  इसलिए एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें, मास्क पहनें  और बार बार 40 सेकेण्ड तक हाथ धोते रहें |

इस मौके पर गर्भवती शुभ्रा, एवं गुड़िया को पोषण पोटली एवं किशोरी  सुभाषिनी को  पोषण किट भी दी गयी | सामग्री का वितरण एकेटीयू के संयोजन से आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी, लखनऊ  इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी और डीएनएन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी  की  स्पांसरशिप  में वितरित की गयी |

कार्यक्रम में कल्ली पश्चिम सहित सात आंगनबाड़ी केन्द्रों  कल्ली पश्चिम प्रथम, गड़रियनपुरवा, बंथरा बाजार प्रथम, डिप्टीगंज, खुर्रमनगर प्रथम, सदरौना तृतीय एवं चंद्रावल के  बच्चों को एकेटीयू द्वारा सामग्री वितरित की गयी | सामग्री में में फल, गेंद, पजल्स, झूले वाले घोड़े, गेम ब्लॉक्स, रिंग, झूलने वाले घोड़े, एजुकेटिव मैप्स, क्ले, रिंग्स, व्हाइट बोर्ड पंचतन्त्र की कहानियाँ, प्ले बुक, वेईंग मशीन, भोजन स्टोर करने के बर्तन, हाईटगेज, फर्स्ट एड बॉक्स, थाली, कटोरे, गिलास  , चम्मच, आसन (कम्बल), हैण्ड वाश और बेंच आदि थे |

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी निशांत राय, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी, कल्ली पश्चिम प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक माधुरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी कामिनी श्रीवास्तव, आईसीडी’एस की सुपरवाईजर कंचनलता सिंह, ज्योति विश्वकर्मा, रश्मि शुक्ला, प्रमिला सिंह, एकेटीयू से संतोष और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेनू रत्नेश, सुधा, निर्मला, संतोष, गुड़िया आदि उपस्थित रहे |