लखनऊ (ख़ुशी समय ब्यूरो) - कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से प्रदेश में लगे आंशिक लॉकडाउन (Partial Lockdown) के बीच कई जिलों में मंगलवार से शराब और बीयरकी दुकानें (Liquor and Beer Shops) खुल गई हैं। आगरा, नोएडा, हापुड़, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद समेत कई जिले में आबकारी विभाग की अनुमति के बाद दुकानें खोली गई हैं, जिसके बाद दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक गौरतलब है कि यूपी लिकर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत मांगी थी. एसोसिएशन का कहना था कि बंदी की वजह से रोजाना 100 करोड़ का नुकसान हो रहा है। साथ ही उनका तर्क था कि कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन में भी दुकानों के बंद करने का कोई जिक्र नहीं है।