दिल्ली (ख़ुशी समय ब्यूरो ) - कोरोना को मात देने के लिए दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सियासत तेज हो गई है।बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी मंगलवार को कहा कि विज्ञापनों में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी को दिल्ली में वैक्सीनेशन किया जाएगा। लेकिन ना ही कोई ग्लोबल टेंडर किया गया और ना ही कोई और व्यवस्था वैक्सीन के लेकर की गई है।
मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा– “2015 में अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि हम दिल्ली में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाएंगे और 30,000 बेड्स लगाएंगे। लेकिन हाईकोर्ट में मामले सामने आए तो पता चला कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ 354 बेड्स लगाए, वो भी तब जब पिछले साल केंद्र सरकार ने दबाव बनाया। ”