उत्तर प्रदेश - 21 मई से सभी कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री राशन



  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार मई और जून 2021 में मुफ्त अनाज देगी
  • ये दिया जाने वाला मुफ्त अनाज, नियमित रूप से मिलने वाले अनाज से अलग होगा

लखनऊ  - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 21 मई 25 मई के बीच ये राशन मुफ्त बांटा जाएगा। सूबे के सभी जिला आपूर्ति अधिकारी के पास ये आदेश पहुंच चुका है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त में राशन मिल सकेगा। योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलो राशन वितरित किया जाएगा। दो किलो चावल और तीन किलो गेंहू मिलेगा।

नियमित राशन 18 मई तक वितरित किया जाएगा और उसी के दूसरे दिन से मुफ्त का राशन कार्ड धारकों को वितरित किया जाएगा। इसके लिए कोटेदारों ने राशन उठाना शुरू कर दिया है।

सरकार ने सभी कोटेदारों को सावधान किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।