उत्तर प्रदेश : उन्नाव में 14 सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा



कानपुर (ब्यूरो)  - कोरोना महामारी के इलाज के संकट के बीच उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 14 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने बुधवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों ने डीएम और सीएमओ वा तानाशाही का गंभीर आरोप लगाया है। डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना का ग्राफ हमारे अथक प्रयासों से नीचे गिरा है। दूसरी तरफ दवाइयों और संसाधनों की कमी के चलते तीमारदारों से रोज बवाल होता है।

वहीं इतनी संख्या में एक साथ डॉक्टरों के इस्तीफे की खबर से बड़े अफसरों में हड़कंप मच गया है। उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि वह जल्द ही इन डॉक्टरों के साथ मीटिंग करेंगे। साथ ही उनकी परेशानियों को सुनकर मामले को सुलझाया जाएगा।