DIOS ने सभी स्कूलों को 20 तक के दिए निर्देश - ऑनलाइन भी क्लास चलाई तो होगी कार्रवाई



लखनऊ डेस्क  - उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लेकर डीआईओएस ने स्कूलों को 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि जो भी स्कूल शासनादेश के विरुद्ध जाकर करवाएंगे उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कई निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक लगातार ऑनलाइन कक्षाएं करवाने और टेस्ट लेने की शिकायतें कर रहे हैं। बुधवार भी शहर के कई निजी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाए जाने की सूचना डीआईओएस को दी गई।