डॉ. रोशन जैकब ने सीएचसी का किया दौरा



लखनऊ, 17 मई 2021 - जिले की  कोविड -19  प्रभारी डा. रोशन जैकब ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) काकोरी का दौरा किया | इसके साथ ही क्षेत्र के ग्राम दुर्गागंज और बड़ा गांव का भ्रमण कर आशा कार्यकर्ताओं  द्वारा किये जा रहे घर - घर सर्विलांस कार्यक्रम एवं चेतक आरआरटी टीम द्वारा किया जा रहे सर्विलांस कार्यक्रम का निरीक्षण भी  किया | इसके अलावा  उन्होंने कोरोना की जाँच , रोगियों और दवाओं की जानकारी ली | उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर  कोविड के लक्षण वाले प्रत्येक व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने  एवं उसे तुरंत मेडिसिन किट देने हेतु निर्देशित किया | इसी क्रम में  उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार मे सर्विलांस टीम के साथ  बैठक की  | उन्होंने कहा - हर आशा कार्यकर्ता के पास कम से कम 20 मेडिकल किट होनी चाहिए ताकि वह अपने क्षेत्र में व्यक्ति को तुरंत ही किट उपलब्ध करा सकें | इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मेडिकल टीमों एवं निगरानी समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया और संतोषजनक पाया |

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.पी.त्रिपाठी, डा. मिलिंद वर्धन, डा. ए.के.श्रीवास्तव,  सीएचसी काकोरी के अधीक्षक डा.पिनाक त्रिपाठी, न्यायिक तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी विनायक सिंह,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप और ब्लाक समुदाय प्रक्रिया  प्रबंधक प्रदुम्न कुमार मौर्या उपस्थित थे |