प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना मरीजों के इलाज से हटाया गया



दिल्ली डेस्क  - बीमारी की गंभीरता या मौत की संभावना को कम करने में प्लाज्मा पद्धति को कोविड-19 मरीजों में प्रभावी नहीं पाया गया है। इसे चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों से हटाया गया है। सरकार ने सोमवार को मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के इस्‍तेमाल को नैदानिक प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटा दिया।

अब तक, भारत के कोविड-19 उपचार प्रोटोकॉल ने कॉन्वेलसेंट प्लाज्मा के उपयोग की अनुमति दी थी। इसकी केवल प्रारंभिक मध्यम बीमारी के चरण में यानी लक्षणों की शुरुआत के सात दिनों के भीतर और जरूरतें पूरा करने वाला प्लाज्मा दाता मौजूद होने की स्थिति में इसकी अनुमति थी।