गोरखपुर - समुद्री तूफान 'यास' का पूर्वांचल खासकर गोरखपुर में असर शुरू हो गया है। बुधवार देर रात गोरखपुर में बूंदाबांदी शुरू हुई जो गुरुवार दोपहर तक जारी रही। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि गुरुवार शाम से बारिश शुरू हो सकती है। तीन दिन तक रुक-रुक कर और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
बुधवार शाम तक तूफान का असर बिहार की राजधानी पटना तक हो चुका था। वहीं बुधवार आधी रात के बाद इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाने की संभावना है।