अलीगढ़ः नकली शराब पीने से 4 और लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 22



अलीगढ़/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नकली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जहां जहरीली शराब पीने से 4 और लोगों की मौत हो गई। इससे कुल मौतों की संख्या 22 पर पहुंच गई है। वहीं 12 लोगों की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि इस घटना के बाद योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर एनएसए की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। एनएसए और गुंडा एक्ट के साथ संपत्ति को कुर्क करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मामले में शराब की दुकान के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जनपद के 5 ठेकों को सील कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। बीती देर रात पुलिस ने शराब माफियाओं की धरपकड़ कर पांच आरोपियों को हिरासत लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। दो आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है।

इस बाबत जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लग सकता है।