दिल्ली - कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के लिए जरूरी ड्रग का उत्पादन 15 जून से शुरू हो जाएगा और जुलाई तक इसकी पहली खेप भारत बायोटेक को दे दी जाएगी। यह जानकारी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के तहत फर्म IIL ने दी जिसे देश में वैक्सीन पदार्थ उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन COVID सुरक्षा के तहत चुना गया है। दरअसल कोवैक्सीन के लिए जरूरी दवाओं को बनाने के लिए भारत बायोटेक ने IIL को पार्टनर बनाया है।
IILs के मैनेजिंग डायरेक्टर के आनंद कुमार ने शुक्रवार को जारी किए गए बयान में बताया कि फर्म को इस बात की उम्मीद है कि शुरुआत में हर माह 2-3 मिलियन खुराक का उत्पादन किया जा सकेगा। बाद में इसे 7-15 मिलियन तक कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया, 'विनिर्माण प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। देश की जनसंख्या को देखते हुए देश को वैक्सीन की बड़ी संख्या में जरूरत है। इसे पूरा करने के लिए हमने भारत बायोटेक के साथ एक प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते किया है। इसके तहत हम भारत बायोटेक के लिए कोवैक्सीन के लिए जरूरी दवाओं का निर्माण हैदराबाद में अपनी एक मैन्युफेक्चरिंग फैसिलिटी में करेंगे और निर्माण प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है और हमने पहले ही कुछ ट्रायल कर लिए हैं और वे सफल रहे हैं।'