दिल्ली /लखनऊ (डेस्क ) - देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थीमी होती जा रही है. जहां स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 65 हजार 553 नए कोरोना केस आए और 3460 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं इसी के साथ अब तक देश में दो करोड़ 78 लाख 94 हजार 800 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि मौंतो आंकड़ा 3 लाख 25 हजार 972 हो गया है। अब तक देश में कुल दो करोड़ 54 लाख 54 हजार 320 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
यूपी में 96% से अधिक पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट : उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में तेजी से कमी आती जा रही है। यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 96.10 तक पहुंच गया है। प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक कोरोना के 2,500 से भी कम नए केस पाए गए।