यूपी: कम संक्रमण वाले जिलों में राहत दे सकती है सरकार, लेकिन बंद रहेंगे सिनेमा हॉल व मॉल



लखनऊ (डेस्क) - उत्तर प्रदेश में ऐसे जिले जहां कोरोना के मामले 600 से कम हैं, वहां सरकार राहत देने का फैसला कर सकती है । इन जिलों में सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन  सिनेमाघर, मॉल व जिम पर पाबंदी जारी रहेगी।

ऐसे जिले जहां कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं वहां अभी कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इन जिलों में राहत देने के संबंध में 1 सप्ताह बाद समीक्षा करके निर्णय लिया जाएगा। जिन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत दी जा सकती है वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह लागू रहेगा।

हालांकि, अभी इस पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है पर इस पर चर्चा चल रही है और आज फैसला आने की उम्मीद है ।