राज्य में 15 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन - सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला



दिल्ली / मुंबई (डेस्क) - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में कोरोना की हालत को देखते हुए 15 जून तक लॉकडाउन जारी रखना अपरिहार्य है।  कोरोना प्रभावित जिलों में और भी कठोर प्रतिबंध लगाया जाएगा और जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है, वहां कुछ हद तक छूट दी जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना मुक्त गांव मुहिम शुरू करने की अपील भी नागरिकों से की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन अत्यधिक घातक है, इसलिए लोग कोरोना योद्धा बने, कोरोना दूत बनने का प्रयास न करे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक थी। पहली लहर में कोरोना संक्रमितों की जो सबसे अधिक संख्या थी, वह आज दूसरी लहर के दौरान है। कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या को देख बहुत से लोगों ने फिर से प्रतिबंध हटाने की मांग शुरू कर दी है लेकिन यह बताना जरूरी है कि कोरोना का नया स्ट्रेन बहुत अधिक घातक है, इसलिए लोग कोरोना दूत बनने का प्रयास न करें। ऐसा कोई भी काम न करें जिससे राज्य में कोरोना की तिसरी लहर को आमंत्रण मिल सके।