यूपी: अस्पतालों में 4 जून से शुरू होगी OPD सेवा, आदेश जारी



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने घोषणा की है कि शुक्रवार से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सामान्य रोगियों के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी | अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि गैर कोविड 19 देखभाल की खराब उपलब्धता के कारण पीड़ित रोगियों की रिपोर्ट के बीच, सामान्य रोगी देखभाल को बहाल करना महत्वपूर्ण है | इसके मद्देनजर इसके लिए जिलों को कई निर्देश दिए गए हैं |

बता दें कि अप्रैल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने के कारण सरकारी अस्पतालों में ओपीडी व आइपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी | नए आदेश के बाद अब प्रदेश भर में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर ओपीडी सेवा शुरू होगी | यदि किसी सीएचसी पर कोरोना रोगी भर्ती है तो उसे जिले के लेवल टू के अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा और सैनिटाइजेशन करने के बाद ओपीडी शुरू कर दी जाएगी |