सीरम ने DCGI से मांगी स्पुतनिक-V के उत्पादन की अनुमति



दिल्ली(डेस्क) - देश में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को लेकर चल रही कोशिशों के बीच एक नई खबर आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI)से रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-V के भारत में निर्माण की अनुमति मांगी है। अभी यह वैक्सीन हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड बना रही है।

अपोलो के साथ किया है डॉ. लैबोरेटरीज ने करार : अपोलो अस्पताल की ज्वाइंट डायरेक्टर संगीता रेड्डी ने बताया कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V लगवाने के इच्छुक लोग अब कोविन एप के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पिछले दिनों वैक्सीन की कोविन एप पर एंट्री हो गई है। इस वैक्सीन के लिए डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने अपोलो अस्पताल से एग्रीमेंट किया है। इस वैक्सीन का एक डोज 1250 रुपए में पड़ेगा।