दिल्ली UNLOCK 2.0 : दिल्ली में रियायतों के साथ एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन



दिल्ली (डेस्क ) - शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में छूट को लेकर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 50% क्षमता के साथ मेट्रो सर्विस शुरू होगी। 7 जून से दिल्ली में नई छूट मिलने जा रही हैं। इनमें न सिर्फ दुकानें खुलने की इजाजत है, बल्कि ऑफिसेस और मेट्रो सर्विसेस शुरू करने की इजाजत मिल गई है।

सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 7 जून से ऑड इवन की तर्ज पर दुकानें और मॉल खोले जाएंगे। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो शुरू की जाएगी।

नई गाइडलाइंस के अनुसार सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे।