दिल्ली (डेस्क) - कोविड संकट काल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने कर्मचारियो के लिए बड़ी पहल की है। दरअसल रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले अपने कर्मचारियों के परिवार को अगले पांच सालों तक मासिक वेतन देने की घोषणा की है एवं साथ ही कंपनी द्वारा पीड़ित परिवार की 10 लाख रुपये तक एकमुश्त आर्थिक मदद भी की जाएगी।
कर्मचारियों और उनके परिवारों को निम्नलिखित फायदे मिलेंगे:
- कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले हर कर्मचारी के परिवार को 5 साल तक हर महीने सैलरी दी दी जाएगी
- दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों का स्कूल से ले कर ग्रेजुएशन तक का 100% खर्च कंपनी उठाएगी
- जो दिवंगत कर्मचारी पे-रोल पर नहीं थे, उनके परिवार को भी 10 लाख तक का आर्थिक सहयोग दिया जायेगा
कर्मचारियों को कोविड लीव दी जाएगी : किसी कर्मचारी या उसके परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित होने पर वो कर्मचारी तब तक कोविड-19 लीव का इस्तेमाल कर सकता है, जब तक वो शारीरिक और मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ महसूस नहीं करता।