चुनाव बाद बंगाल बीजेपी को एक और बड़ा झटका, मुकुल रॉय ने TMC का थामा दामन



दिल्ली (न्यूज़ डेस्क ) - बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को भाजपा को एक बड़ा झटका लगा। राज्य में भाजपा के बड़े नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय भाजपा का साथ छोड़कर वापस तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की उपस्थिति में कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में उन्होंने पार्टी का दामन थामा। ममता ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया।

एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवंबर 2017 में BJP में शामिल हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने भगवा पार्टी से दूरी बनाई हुई थी। यह भगवा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीएमसी के कई दिग्गजों को BJP में लाने का श्रेय मुकुल रॉय को दिया जाता है।

चुनाव नतीजों के बाद से ही मुकुल व उनके बेटे के तृणमूल में घर वापसी की लगातार अटकलें चल रही थी। वे दोनों पिछले कुछ समय से भाजपा से दूरी बनाकर चल रहे थे।