दिल्ली - कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया गया था। 42 दिनों के बाद 31 मई को दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई थी। आज सीएम केजरीवाल ने अनलॉक के दूसरे चरण में दिल्ली वालों को तमाम रियायतें दे दी हैं। सोमवार से दिल्ली मेट्रो, सशर्त दफ्तर, दुकानें मॉल इन सभी को खोलने का फैसला किया गया है।
सोमवार से रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत होगी, लेकिन अभी सिर्फ 50% सिटिंग कैपेसिटी ही होगी। हालांकि, ये एक हफ्ते के ट्रायल बेसिस पर है, अगर मामले बढ़े तो फिर पाबंदी लग सकती है। साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन केवल एक साप्ताहिक बाजार प्रति म्युनिसिपल जोन प्रति दिन खुल सकेगा। धार्मिक स्थल खुल सकते हैं, लेकिन किसी भी श्रद्धालु को वहां आने की इजाजत नहीं होगी।
स्कूलों को खोलने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। एक्सपर्ट्स ने पहले से ही बताया है कि कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है। सरकार एक्सपर्ट्स की बात को ध्यान में रखते हुए कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाहती।