उत्तर प्रदेश में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील



 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने राज्य में निराश्रित गोवंश के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7608 स्थायी और अस्थायी गो-आश्रय स्थलों की स्थापना की जा चुकी है, जिसमें 12.40 लाख निराश्रित गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है।मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गो-आश्रय स्थलों को स्वावलंबी बनाने के लिए गोबर और गोमूत्र से विभिन्न उत्पाद तैयार करने तथा उन्हें प्राकृतिक खेती में उपयोग कर कृषि उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे स्थानीय स्तर पर गो-संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता पैदा करने में सहयोग करें। विशेष रूप से उन्होंने आगामी गोवर्धन पूजा (22 अक्टूबर, 2025) के अवसर पर जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने कार्यक्षेत्रों में संचालित गो-आश्रय स्थलों में आयोजित होने वाले गो-पूजन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें और सहयोग प्रदान करें। 

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री  ने कहा कि इससे स्थानीय जनमानस और पशुपालकों में गोसेवा एवं गोसंवर्धन के प्रति रुचि और अनुराग उत्पन्न होगा। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति और सहयोग राज्य सरकार के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएगा और निराश्रित गोवंश के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने सभी से इस दिशा में निरंतर सक्रिय और सकारात्मक प्रयास करने की अपेक्षा की, ताकि प्रदेश में गोवंश की समुचित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।