भारत करेगा 2027 में 5वें तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेज़बानी



नई दिल्ली - भारत 2027 में चेन्नई में पाँचवें तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन-CGGS की मेज़बानी करने जा रहा है। यह सम्मेलन भारतीय तटरक्षक के स्वर्ण जयंती समारोह के साथ ही आयोजित किया जाएगा।
 
तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में एक अंतर्राष्ट्रीय तटरक्षक बेड़ा समीक्षा और एक विश्व तटरक्षक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। भारत को मेजबानी मिलने का निर्णय 11-12 सितंबर को इटली के रोम में आयोजित चौथे शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से लिया गया। इस सम्मेलन में 115 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
 
भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक परमेश शिवमणि ने कहा कि 2027 में चेन्नई शिखर सम्मेलन दुनिया भर के तटरक्षकों के बीच अंतर-संचालन, विश्वास और मज़बूत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समावेशी मंच के रूप में काम करेगा।