मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 का किया शुभारंभ



रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश की तीन करोड़ जनता के आरोग्य के साथ विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करेंगे। राज्य सरकार ने पिछले बीस महीनों में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करते हुए दुर्गम अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का कार्य किया है। श्री साय ने आज रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रदेश में पांच नये मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति दी गई है। साथ ही फिजियोथैरेपी, नर्सिंग और मदर-चाइल्ड अस्पताल जैसे संस्थानों की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दंत चिकित्सा और दांतों की देखभाल से जुड़े उपयोगी उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा डेंटल एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया।     कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने भी संबोधित किया।