गुरु पूर्णिमा पर श्रीमद दयानंद बाल सदन संस्था के निराश्रित एवं अनाथ बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार



लखनऊ। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रीमद दयानंद बाल सदन, मोतीनगर में 34 निराश्रित एवं अनाथ बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार आचार्य संतोष वेदालंकार व आचार्य भोला शंकर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कराया गया।

संस्था के अभिभावक अजय प्रकाश एवम् उनकी धर्म पत्नी रत्ना प्रकाश तन, मन और धन से इन बच्चों के लिए समर्पित हैं। यह संस्था वर्ष1915 से समाज के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस संस्था में 90 बालक और बालिका हैं। इन बच्चों की खाने से लेकर रहने तक और बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी उच्च शिक्षा व प्रोफेशनल एड्यूशन, जिसमें लाखों रुपए की फीस भी बच्चों पर खर्च की जाती है | संस्था बिना किसी सरकारी मदद के कार्य कर रही है, यह संस्था व्यक्तियों द्वारा दिए गए दान के सहयोग से कार्य कर रही है। संस्था में बालक आर्य समाज के माध्यम से नियमित रूप से गुरुकुल परंपरा से संध्या-हवन भी करते हैं, यहां के बच्चे  खेल में भी राज्य स्तर तक प्रतिभाग करते हैं और पढ़ाई में भी प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं।

गुरु पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य पर इन बच्चों के भीतर अपनी सनातनी विचार से युक्त राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में संस्था के उपमंत्री रजनीकांत, योग प्रशिक्षक महेश एवं वासुदेव शामिल रहे।