- जनपद बाराबंकी के लिए सचिन वर्मा ने किया पहला आवेदन
- लखनऊ मण्डल में 207, प्रयागराज मण्डल में 70, कानपुर
- मण्डल में 135 लोगों ने किया आवेदन
लखनऊ - व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक श्री हरिकेश चैरसिया ने बताया कि प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु पहले दिन कल 04 अगस्त 2021 को 1279 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 1049 लोगों तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 230 लोगों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि जनपद बाराबंकी के सचिन वर्मा ने पहला आवेदन किया।
विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक ने बताया कि आगरा मण्डल के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 96, अलीगढ़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 39, अयोध्या़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 57, आजमगढ़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 57, बरेली़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 83, बस्ती़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 24, चित्रकूट मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 20, देवीपाटन (गोण्डा) मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31, गोरखपुर मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 102, झांसी मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 35, कानपुर मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 135, लखनऊ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 207, मेरठ़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 88, मिर्जापुर (विध्यांचल) मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 19, मुरादाबाद मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 130, प्रयागराज मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 70, सहारनपुऱ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 25 तथा वाराणसी मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 61 लोगों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है।