भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त



नई दिल्ली(डेस्क) - टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी फिर से जीत ली है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। 'प्लेयर ऑफ द मैच' रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर जीत की नींव रख दी थी।

चैंपियन बनते ही रोहित-विराट ने किया जीत वाला डांडिया : दुबई में खेले गए फाइनल में जैसे ही रवींद्र जडेजा के बल्ले से जीत वाला चौका निकला, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। इस दौरान खास तौर पर रोहित और विराट ने स्टंप्स के साथ डांडिया खेलकर फैंस का दिल जीत लिया, जिसने इस खिताबी जीत को और भी खास बना दिया।

बता दें कि टीम इंडिया ने 25 साल पहले इसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया। साथ ही सबसे ज्यादा बार ये ट्रॉफी अपने नाम करने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।