नई दिल्ली(डेस्क) - वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है। संसद से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के साथ ही वक्फ बिल अब कानून बन गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब इसका गजट प्रकाशित किया गया है ।
बता दें कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े थे, जबकि राज्यसभा में इसे 128 समर्थन और 95 विरोधी मत मिले थे जिसके बाद इसे पारित कर दिया गया था।