नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में 8300 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रामेश्वरम में बहुप्रतीक्षित नए पम्बन रेलवे ब्रिज का भव्य उद्घाटन किया। यह ब्रिज देश की इंजीनियरिंग क्षमताओं और आधुनिक संरचनाओं के विकास की एक और मिसाल बनकर सामने आया है। नए ब्रिज के निर्माण से रामेश्वरम और मुख्य भूमि के बीच की दूरी अब और सहज और सुरक्षित तरीके से तय की जा सकेगी। 2.08 किमी लंबे ब्रिज की नींव नवंबर 2019 में मोदी ने ही रखी थी।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का बहुत बड़ा रोल है। मैं मानता हूं, तमिलनाडु का सामर्थ्य जितना ज्यादा बढ़ेगा, भारत की ग्रोथ उतनी तेज होगी। बीते दशक में तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 की तुलना में तीन गुना ज्यादा पैसा केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है।