नई दिल्ली(स्पोर्ट्स डेस्क) - दोहा डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया है । नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो किया। यह पहली बार है जब नीरज ने अपने करियर में 90 मीटर का थ्रो किया है। पहले प्रयास में 88.44 मीटर भाला फेंकने के बाद उनका दूसरा राउंड फाउल रहा। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीतने के बाद नीरज पहली बार मैदान पर उतर रहे हैं।
कतर की राजधानी दोहा शुक्रवार 16 मई की रात डायमंड लीग मीट में नीरज ने ये कमाल किया है। पिछले साल डायमंड लीग फाइनल में खिताब से चूकने के बाद नीरज का ये पहला ही कम्पटीशन था। इस थ्रो से ही नीरज ने बढ़त बनाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया था। वहीं पिछले साल के डायमंड लीग चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स का पहला थ्रो 85.64 का रहा और दूसरे स्थान पर रहे।