देश को डिजिटल रूप से सशक्‍त बनाने में डिजिटल इंडिया अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका - पीएम मोदी



नई दिल्ली(डेस्क) - डिजिटल इंडिया के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने 140 करोड़ देशवासियों के सामूहिक संकल्‍प से डिजिटल भुगतान क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि आज डिजिटल इंडिया अभियान के दस वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक दिन है। उन्‍होंने कहा कि देश को डिजिटल रूप से सशक्‍त और तकनीकी रूप से उन्‍नत बनाने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान दस वर्ष पहले शुरू किया गया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दशक बाद समग्र देश एक ऐसी यात्रा का साक्षी बना है जिसने असंख्‍य लोगों के जीवन को प्रभावित किया और सशक्‍तीकरण के नये दौर में प्रवेश करने में सहायक बना है। श्री मोदी ने कहा कि इस पहल से स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा जैसे क्षेत्र भी लाभान्वित हुए हैं।