पटना(डेस्क) - राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। अनुष्का यादव के साथ वायरल वीडियो के बाद तेज प्रताप को पार्टी से बाहर किया गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से तेज प्रताप यादव को न सिर्फ पार्टी के लिए छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है, बल्कि परिवार से भी बेदखल करने का ऐलान किया। लालू प्रसाद ने साफ लिखा -‘ ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इसलिए उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।’
दरअसल, शनिवार शाम तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया (फेसबुक) अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिख रहे थे। यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को खूब शेयर करने लगे। हालांकि, यह पोस्ट तेज प्रताप यादव के अकाउंट से डिलीट कर दी गई थी। वहीं पोस्ट वायरल होने के कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी दी थी। इसमें यह कहा गया है कि ये सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है।