एनएचएम और पीएसआई इंडिया के बीच मैत्री क्रिकेट मैच



  • टीम बिल्डिंग व स्ट्रेस मैनेजमेंट में खेल की अहम भूमिका

लखनऊ । रेलवे स्टेडियम चारबाग में नेशनल हेल्थ मिशन की एसपीएमयू एवं पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) के बीच शनिवार को एकदिवसीय डे-नाईट मैत्री टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक मैत्री पूर्ण वातावरण में टीम बिल्डिंग एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट को बढ़ावा देना था। मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

टॉस जीतकर पीएसआई इंडिया की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एसपीएमयू की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में पाँच विकेट खोकर 118 रन बनाये। गौरव ने 39, सुमित ने 23 एवं अरुण ने 17 रन का योगदान दिया। पीएसआई इंडिया की तरफ़ से आदित्य ने दो और दीपक व अमित ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पीएसआई इंडिया की टीम ने 18वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन एसपीएमयू की टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने यह लक्ष्य एक समय काफ़ी बड़ा लगने लगा था। पीएसआई इंडिया की तरफ़ से कप्तान अमित ने नाबाद 40, श्याम ने 33 एवं अनिल ने नाबाद 12 रन बनाये। एसपीएमयू की तरफ़ से सतीश ने दो, टीम के कप्तान डॉ. अम्बुज श्रीवास्तव एवं राकेश वर्मा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कप्तान अमित कुमार को प्लेयर ऑफ़ द मैच, सतीश को बेस्ट बॉलर एवं गौरव सहगल को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। दोनों ही टीमों की तरफ़ से बड़ी संख्या में सदस्यों ने मैच का आनंद लिया।

इस अवसर पर एसपीएमयू की तरफ़ से डॉ. अबू तलहा, डॉ. सूर्यांशु ओझा एवं विभिन्न सेक्शन के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पीएसआई इंडिया के अनिल द्विवेदी ने किया। मैच के बाद अपने संदेश में डॉ. अम्बुज ने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे, जिससे खेल की तरफ़ लोगों का रुझान बढ़ सके।