शाहजहांपुर - यूपी के शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर की ओटी में केमिकल गिरने के बाद गैस फैलने से भगदड़ मच गई। मरीज और तीमारदार सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। ट्रामा सेंटर की ओटी में उपकरणों को सैनेटाइज किया जा रहा है। गैस फैलने के बाद अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस बल, अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर आ गए। अधिकारियों के अनुसार स्थिति नियत्रंण में है।
मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने बताया कि रिसाव दस मिनट के अंदर ही बंद हो गया था। इसके कारणों की जांच की जा रही है।