AI इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए "कला सेतु" अभियान शुरू



नई दिल्ली: भारत में एआई इनोवेशन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के स्टार्ट-अप प्लेटफॉर्म वेवएक्स ने " "कला सेतु - भारत के लिए रियल-टाइम लैंग्वेज टेक" नामक नई राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। कला सेतु का उद्देश्य AI के ज़रिए भारतीय भाषाओं में टेक्स्ट से वीडियो, ऑडियो और ग्राफिक कंटेंट तैयार करने वाले स्टार्टअप्स को मंच देना है। वेवएक्स पोर्टल wavex.wavesbazaar.com पर स्टार्ट-अप के माध्यम से “कला सेतु” चैलेंजेज श्रेणी के अंतर्गत पंजीकरण और चैलेन्जेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टार्टअप्स को 30 जुलाई तक अपना डेमो वीडियो जमा करना होगा।

इसके अलावा, 'भाषा सेतु चैलेंज' के तहत 22 जुलाई तक आवेदन खुले हैं। इसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन और वॉयस टेक इनोवेशन को प्राथमिकता दी जाएगी। जीतने वाले स्टार्टअप्स को इंक्यूबेशन, पायलट सपोर्ट और गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स में भागीदारी का मौका मिलेगा। ये पहल समावेशी और प्रभावी शासन के लिए एआई-संचालित समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।