- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
- डायरिया रोको अभियान में पीएसआई इंडिया व केनव्यू कर रहे सहयोग
फिरोजाबाद । डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम बदन राम, नोडल अधिकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम डॉ. फारुक अहमद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से तीन प्रचार वाहनों को रवाना किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मोहम्मद आलम भी उपस्थित रहे। यह प्रचार वाहन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समुदाय को शून्य से पांच साल तक के बच्चों में डायरिया के लक्षण, कारण और बचाव आदि के बारे में प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस मौके पर डॉ. राम बदन राम ने कहा कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए डायरिया के प्रति जागरूकता सम्बन्धी संदेशों वाले पोस्टर-बैनर से सुसज्जित यह प्रचार वाहन समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ग्रामीण ब्लॉक के मदनपुर , टूंडला नरखी के क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे। डॉ. राम बदन राम ने कहा कि जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान की इस साल की थीम- “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” तय की गयी है। अभियान का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बारिश और उमस के दौरान डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं। डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट हैं, जिन्हें उम्र के अनुसार निश्चित अवधि तक लेना बहुत जरूरी होता है। डायरिया रोको अभियान के प्रभावी संचालन एवं अधिक से अधिक जनसामान्य तक स्वास्थ्य सन्देश पहुंचाने के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर ओआरएस व जिंक कार्नर बनाये जा रहे हैं। इस मौके पर जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर रवि कुमार, प्रदीप कुमार और पीएसआई इंडिया से राजेश कुमार प्रजापति, काइफूल हुसैन भी उपस्थित रहे।