रेलवे: स्पेशल कैम्पेन 5.0 की शुरुआत, स्वच्छता और दक्षता बढ़ाने का अभियान



नई दिल्ली - रेल मंत्रालय ने 2 अक्टूबर 2025 से स्पेशल कैम्पेन 5.0 की शुरुआत कर दी है। इस अभियान का उद्देश्य सभी कार्यों में स्वच्छता और दक्षता को बढ़ाना है। इसके तहत कबाड़ निस्तारण से राजस्व सृजन, ई-वेस्ट प्रबंधन, कार्यालयों में स्थान का बेहतर उपयोग और लंबित सरकारी मामलों के तेजी से निपटारे पर ज़ोर दिया जा रहा है।
  
नागरिकों से जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों सहित 105 अमृत भारत स्टेशनों पर 'अमृत संवाद' कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
  
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि "हमारा लक्ष्य सिर्फ पटरियों को स्वच्छ रखना नहीं है, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाना है। हम सभी स्टेकहोल्डरों से संवाद करेंगे ताकि यह अभियान और प्रभावी हो सके। अगर प्रधानमंत्री के पंच प्रण को जीवन में शामिल कर लें तो सबका जीवन बेहतर होगा।"
  
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड की सचिव अरुणा नायर, सीपीआरओ हिमांशु उपाध्याय व अन्य अधिकारी शामिल रहें।