लेह के सभी बाजार पूरी तरह खुले, इंटरनेट सेवा भी बहाल



नई दिल्ली - लेह में जनजीवन अब तेजी के साथ सामान्य हो रहा है। अभी तक लेह में कर्फ्यू देखने को मिलता था लेकिन आज लेह के सभी बाजार पूरी तरह से खुल गए है। लोग अपने घरों से निकल पा रहे है। प्रशासन का कहना है कि स्कूल और कॉलेज 1 अक्टूबर तब बंद है लेकिन उसके बाद उनको भी खोल दिया जाएगा और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बहाल हो जाएगी। 
  
उपराज्यपाल का कहना है कि एक दो दिन में लेह के अंदर स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  गोलीबारी में 4 लोगों की मौत दुखद है। गोलीबारी की घटना की जांच भी जाएगी।