नई दिल्ली - सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 61वां स्थापना दिवस समारोह इस बार गुजरात के 'भुज' में मनाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, स्थापना दिवस के अवसर पर परेड में 12 राज्यों की टुकड़ियाँ जिसमें-कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिज़ोरम और कछार शामिल है। इस परेड में महिला अधिकारी भी भाग लेंगी।
इस कार्यक्रम में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बीएसएफ आतंकवाद के अलावा घुसपैठ, तस्करी और अवैध व्यापार मार्गों से भारत की सीमा का रक्षा करता आ रहा है। पिछले साल 8 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में बीएसएफ स्थापना दिवस की भव्य परेड की सलामी ली थी।