गोरखपुरः सीएम योगी ने 72.78 करोड़ रुपय की लागत से निर्मित विधि विज्ञान प्रयोगशाला का किया उद्घाटन



गोरखपुर - गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 72.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस लैब का अपग्रेडेशन बी श्रेणी से ए श्रेणी में किया गया है, जिससे फोरेंसिक जांच की सुविधाओं में विस्तार होगा। अब यहां लैपटॉप, मोबाइल, सीसीटीवी डेटा स्टोरेज, आवाज संबंधी फोरेंसिक जांच, अस्त्र और विस्फोटक पदार्थ की जांच जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में फॉरेंसिक साइंस लैब्स की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इससे अपराधियों के खिलाफ सटीक और त्वरित जांच सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों और फॉरेंसिक जांच से अपराधियों को समय पर सजा मिल सकेगी और पीड़ितों को सहज न्याय मिलेगा।