पटना - नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है । पटना के गांधी मैदान में एक विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली है । आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने पहली बार 3 मार्च 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तब नीतीश कुमार समता पार्टी में थे और भाजपा उनके साथ थी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।