नई दिल्ली - दुबई एयर शो के अंतिम दिन भारत का लड़ाकू विमान 'तेजस' दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। भारतीय वायुसेना के अनुसार क्रैश में पायलट की मौत हो गई है।
एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए है। भारतीय एयरफोर्स ने इस घटना पर दुख जताया है। बयान में IAF ने कहा है वो इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार आसमान में कलाबाजियां करते हुए तेजस विमान अचानक जमीन से टकरा गया और फिर जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद सिर्फ भीषण आग की लपटें उठती दिखी। आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।