भोपाल(डेस्क) - प्रदेश सरकार ने नवम्बर माह से पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत महाकाल ज्योतिर्लिंग से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक कर दी है। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के इस विशेष प्रयास का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना और श्रद्धालुओं को सुविधा जनक यात्रा उपलब्ध कराना है। अब यात्री इंदौर और उज्जैन से सीधे ओंकारेश्वर पहुंच सकते हैं।
इस दौरान महाकाल से पंच तीर्थ यात्रियों को हेलीकॉप्टर द्वारा ओंकारेश्वर लाया गया, जहां खंडवा सांसद और पर्यटन विभाग के अधिकारी फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। यात्रा के बाद सभी तीर्थ यात्री उसी हेलीकॉप्टर से वापस लौटे। इस पहल से मध्य प्रदेश में कम समय में तीर्थस्थलों की यात्रा आसान होगी और पर्यटन को नई गति मिलेगी।