नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को गोवा के गोकर्ण पर्तगाली मठ में भगवान राम की दुनिया की सबसे ऊंची 77 फुट की भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मठ के 550 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को बेहद खास बताते हुए एक्स पर लिखा कि कल, 28 नवंबर, एक खास दिन है क्योंकि श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न का प्रोग्राम कैनाकोना, गोवा में होगा। मैं इस जश्न में शामिल होने का इंतज़ार कर रहा हूँ। इस मौके पर प्रभु श्री राम की 77 फीट की मूर्ति का भी अनावरण किया जाएगा।