नई दिल्ली - देशभर में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं में करोड़ों रुपये की बिना दावा वित्तीय संपत्तियाँ पड़ी हैं। इन्हें सही व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए वित्त मंत्रालय ने ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान की शुरुआत की, जिसकी औपचारिक लॉन्चिंग आज दिल्ली में हुई।
दिल्ली में शुरू हुए इस अभियान के तहत करीब 50 लाख रुपये लाभार्थियों को सौंपे गए। अधिकारियों के मुताबिक अब तक दिल्ली के लोगों को 80 करोड़ रुपये की फंसी हुई राशि वापस दी जा चुकी है।
कार्यक्रम में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हुईं। पंकज चौधरी ने कहा कि इस अभियान की मदद से लोग आसानी से अपनी फंसी हुई पूंजी वापस पा सकेंगे। पैसा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखी। कई लोगों ने बताया कि अभियान की प्रक्रिया सरल है और इसकी मदद से उन्हें सालों से अटकी हुई राशि मिल सकी।